
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रंजिश के चलते 3 युवकों पर बदमाशों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। इससे तीनों युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां इनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के न्यू शक्ति नगर में सोमवार देर रात को हुई।
मारपीट की इस घटना में न्यू शक्ति नगर निवासी लोकेश (26) पुत्र गौतम, रवि (35) पुत्र किशनलाल और योगेश (24) पुत्र गौतम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए देर रात को परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। और घटना को लेकर घायलों से जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में युवकों के परिचित व परिजन रात को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जिन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।


