
PALI SIROHI ONLINE
पाली-उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़ जंक्शन व आउवा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। पीआरओ शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो 02 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी।
यह ट्रेन भीलडी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 16508, बैगलुरू-जोधपुर रेलसेवा जो 01 अक्टूबर को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर 02 अक्टूबर व 03 अक्टूबर को हड़पसर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। भीलडी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो 3 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो 3 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी।
भीलडी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ये ट्रेनें रहेंगी रीशेड्यूल : गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती 3 व 4 अक्टूबर को जोधपुर से 1 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 2 व 3 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह आबूरोड-आउवा स्टेशनों के बीच 2 घंटा 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर 2 अक्टूबर को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह आबूरोड-आउवा स्टेशनों के मध्य 2 घंटा 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 2 व 3 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 04827, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस 4 अक्टूबर को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह भगत की कोठी- मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।