
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक का सिर फट गया। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के कंटालिया (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 23 साल का रामलाल पुत्र घीसराम देसूरी क्षेत्र में खेती बाड़ी का काम करता है। जो बुधवार शाम को बाइक से किसी काम से जा रहा था। इस दौरान घाणेराव हॉस्पिटल के निकट ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में रामलाल के सिर पर गंभीर चोट आई। घाणेराव हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को देसूरी थाना पुलिस ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मृतक की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।


