
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में ट्रेन यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने के मामले में पकड़ा गया आरोपी जमानत पर छुड़ा, लेकिन वापस पेशी में कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
पिछले करीब 4 साल से फरार चल रहे इस आरोपी को जीआरपी गुजरात से पकड़कर लाई। जिसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
GRP थाना मारवाड़ जंक्शन पर परिवादी रेलयात्री मंगल दास पुत्र रघुवर दास मेहरोत्रा निवासी आनंद महाराष्ट्र ने वर्ष 2021 में रिपोर्ट दी थी। जिसमें नशीला पदार्थ देकर चोरी का अपराध करने वाले 33 साल के अपराधी नरेश कुमार पुत्र जीवाराम निवासी गांव रनोद पुलिस थाना संकेश्वर जिला पाटन गुजरात के विरुद्ध रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर घटना कारित करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे जीआरपी ने वर्ष 2021 में गिरफ्तार कर सेशन न्यायालय जिला पाली में पेश किया।
न्यायालय ने अपराधी को जेल भेज था, लेकिन कुछ समय बाद जमानत मिलने पर अपराधी तारीख पेशी पर न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ पिछले 4 साल से फरार चल रहा था जिसको 28 सितम्बर को पाटन गुजरात से पकड़ा और सुमेरपुर में लिंक न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में डीएसटी टीम के रमेश कुमार, गजेंद्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, हरिमोहन, दिलीप कुमार शामिल रहे।