
PALI SIROHI ONLINE
Pali-रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए सुल्तानपुर-साबरमती-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का कानपुर सेंट्रल और इटावा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन FC किया है।
गाड़ी संख्या 04216, सुल्तानपुर-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जून से 27 जून तक (03 ट्रिप) सुल्तानुपर से प्रत्येक शुक्रवार को 4 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंचेगी और 08.20 बजे रवाना होगी। इटावा स्टेशन पर 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 04215,
साबरमती-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से 28 जून तक (03 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक शनिवार को 08.50 बजे रवाना होकर इटावा स्टेशन पर 02.10 बजे पहुंचेगी और 02.15 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचेगी और 05.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 11 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी।


