
PALI SIROHI ONLINE
सोजत नेशनल हाईवे-162 पर शनिवार को इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास ट्रेलर ने पीछे से बोलेरो को टक्कर मार दी। बोलेरो में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु जालोर जिले के जसावास गांव निवासी हैं, जो सोजत के आश्रम में दर्शन के लिए आ रहे थे। कांतीराम भील (39) पुत्र जैगीराम की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों में गेवाराम मेघवाल (52) और बगाराम रेबारी (55) सहित चार अन्य का सोजत अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।


