
PALI SIROHI ONLINE
पाली। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025
देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वर्ष 2025-26 के लिये आवेदन
पाली/देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरकि तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी 60 वर्ष से अधिक आयु के नांगरिक जो आयकरदाता नही हों।
इस यात्रा के आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 तक रहेगी। यात्रा से सम्बन्धित विस्तृत शर्ते/दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग कीhttps:// devasthan.rajasthan.gov.in हिन्दी में “देवस्थान डिपार्टमेंट राजस्थान” पर उपलब्ध हैं। तथा इसी वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के मार्फत अथवा edevasthan.rajasthan.gov.in पर सीधे जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन स्वयं या कम्प्यूटर जानकार की मदद से भरा जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालयों मे दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता हैं।
संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालयो की सूची देवस्थान विभाग की वेबसाईट www.devasthan.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। राजस्थान सरकार के अधिनस्थ सेवा एवं मंत्रालय सेवा कर्मचारी/शिक्षक इस योजना मे अनुरक्षक, एवं ट्रेन प्रभारी के लिने अपने आवेदन संबंधित डीडीओ से हस्ताक्षर कराये जाकर जिला कलक्टर के जरिये आयुक्त देवस्थान विभाग, राजस्थान उदयपुर को प्रेषित करें।