
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
पाली-हर घर तिरंगा अभियान
ट्रेक्टर रैली एवं स्काउट व स्कूली छात्रों ने साईकिल रैली के माध्यम से तिंरगा लहरा कर जगाया देशभक्ति का जोश
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री के मार्गदर्शन में व जिला परिवहन विभाग, पंचायती राज, नगर निगम के तत्वधान में मंगलवार को सर्किट हाउस से किसानों ने जय जवान जय तिंरगा जय किसान की थीम पर तिरंगा ट्रेक्टर रैली निकाली रेली के मुख्य अथिति ग्राम खिवांदी तहसील सुमेरपुर के निवासी शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह के पिता जसवंतसिंह देवाड़ा ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को माल्यार्पण, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस दौरान पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, पाली प्रधान मोहिनी देवी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहै। सैंकडों की ट्रेक्टर रैली में भारत माता की जय और वन्देमातरम देश भक्ति नारे लगाये साथ ही देश भक्ति के गीतों से जहां जहां से रैली गुजरी वहां देशभक्ति का जज्बा व माहौल नजर आ रहा था। कार्यक्रम में ये रैली सर्किट हाउस से रवाना होकर, नया बस स्टेण्ड, कवाड सर्कल, मस्तान बाबा, जिला कलक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, शिवाजी सर्कल होते हुए बांगड़ कॉलेज में रैली का समापन हुआ।
इससे पहले सवेरे व्यास सर्किल से साईकल रैली निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय सेना की जाट बटालियन के कैप्टन प्रेमराज चौधरी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड़ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। साईकिल रैली में स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने साईकल पर तिरंगा लगाते हुए देशभक्ति नारे लगाएं। देशभक्ति गीतों के साथ रैली व्यास सर्कल, सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, रोटरी भवन, बांगड़ स्कूल होते हुए कलेक्ट्रेट आकर समाप्त हुई।




