
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक ननिहाल जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकाणी गांव निवासी गणेश राम पुत्र ढलाराम बाइक पर सवार होकर ननिहाल सिणगारी जा रहा था। इसी बीच महाराणा प्रताप सर्किल के निकट टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में गणेश राम गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हा रहा कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं रहा।