
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-बगड़ी थाना क्षेत्र के रामाजी का बाड़िया भभाण ग्राम में पांव फिसलने से एक युवक तालाब में डूब गया इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया है। एएसआई भगवानाराम ने बताया कि रामाजी का बाड़िया भभाण निवासी नरपतसिंह रावत (18) पुत्रभगवानसिंह शुक्रवार को भैंस चराने तालाब के निकट गया हुआ था, जहां भैंस पानी पीने तालाब में चली गई, जिसे बाहर निकालते समय पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जनसहयोग से शव को बाहर निकलवाया।


