PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 58 साल क व्यक्ति की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू कर पुलिस ने शव बाहर निकाल सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की।
शिवपुरा थाने के हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के भाणिया गांव निवासी 58 वर्षीय पुसाराम पुत्र मगाराम देवासी दो दिन पहले घर से निकला था। शनिवार को ग्रामीणों ने उसे देखा। संभवत रविवार सुबह पैर फिसलने से वह गांव के तालाब में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की बॉडी रविवार दोपहर को तालाब में तैरते देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतक की बॉडी तालाब से निकलवाई और सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।