
सुमेर झाड़ी में जर्जर सड़क, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
लंबे समय से राहगीर हो रहे हैं परेशान, जंगली जानवरों का बना रहता है भय, नालों से आवाजाही होती है ठप,
संवाददाता – जगदीश शर्मा कोलर पाली राजस्थान,
कोलर पाली – राजस्थान सरकार का राज्य स्तरीय सड़क मार्ग 62 कहलाने वाला लंबे समय से देसूरी लांपी के बीच सुमेर झाड़ी में सड़क की हालत बहुत ही जर्जर व गहरे गड्ढे होने के कारण राजगीरों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है, यहां नदी नालों के कारण आवाजाही भी वाहनों सहित राहगीरों की ठप हो जाती है,
इस जर्जर सड़क व गढ्ढों से परेशान हो चुकी है जनता ने सैकड़ो बार प्रशासन एवं सरकार से इस संबंध में मांग की जा चुकी है,मगर आज दिन तक कोई इस सड़क को दुरुस्त करने का कार्य नहीं हो पाया है, इसको लेकर मंगलवार को देसूरी उपखंड श्रेत्र के गांवों से सैकड़ो लोगों ने देसूरी उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सांदु को ज्ञापन सौंप कर तुरंत प्रभाव से इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
देसूरी उपखंड स्तरीय कस्बा होने के कारण क्षेत्र के लोगों को आए दिन देसूरी आना-जाना पड़ता है,
अतः इसलिए सुमेर से लांपी के बीच महज दो ढाई किलोमीटर का सड़क मार्ग ही शेष बना हुआ नहीं है जो कच्चा व जर्जर पड़ा है, बाकी संपूर्ण सड़क मार्ग देसूरी से सोजत तक का डामरीकरण हो चुका है,
इस मौके पर रतन सिंह चौहान मगरतलाव, श्रवण सिह गुडा आसकरण, हुकमसिंह सोलंकी,मुकेश वैष्णव, लक्ष्मण सिह, लाबुराम देवासी, सोहनलाल जांगिड़, प्रकाश प्रजापत, भरत प्रजापत, महेंद्र सिंह के साथ ही गांव डायलाना, देसूरी, बागोल, मगरतलाव, कोलर, सुमेर, गांथी नयागांव,पनोता सहित उपखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा है,
इस पर उपखंड अधिकारी सांदु ने जल्द ही इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए सरकार व उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
पाली से संवाददाता जगदीश शर्मा कोलर की रिपोर्ट