
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली-पूजा अवाना ने पाली जिले का SP पदभार सभाल लिया है वे फलौदी से ट्रांसफर होकर पाली आई है। पाली एसपी चूनाराम जाट को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है। पूजा अवाना वर्ष 2012 बैंच की आईपीएस है। वे मूल रूप से नोएडा जिले के अट्टा गांव की रहने वाली तेज तर्रार अधिकारियों में सुमार है। और पूजा अवाना की राजस्थान कैडर में पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी।
पाली sp का पदभार बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे नई sp पूजा अवाना ने संभाला। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय की गाइडलाइन को फोलो करते हुए काम करना प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही संगठित अपराध की रोकथाम करना। नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ साइबर क्राइम को कम करना पहली प्राथमिकता रहेगी।
इससे पहले पाली SP ऑफिस पहुंचते ही एएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पाली की नई SP पूजा अवाना का वेलकम फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। उन्हें पुलिस जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी ऊषा यादव, पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी, नरेंद्र सिंह देवड़ा, कोतवाल अनिल कुमार, tp नगर sho भंवरलाल माली सहित कई जने मौजूद रहे
फलौदी एसपी पद से तबादला पाली होने पर आईपीएस पूजा अवाना के फलोदी में विदाई समारोह की विभिन्न तस्वीरे देखे







