
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों स्नैक बाइट के मामले खासे बढ़ गए हैं। बांगड़ हॉस्पिटल में स्नैक बाइट के कारण घायल हुए पांच जनों को उपचार के लिए लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। किसी को खेत में काम करते समय तो किसी को घर पर ही सांप ने काट लिया।
पाली शहर के बंसत (तखतगढ़) निवासी 24 साल की बबलीदेवी पत्नी रताराम मेघवाल घर के निकट सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बाड़े में पशुओं का गोबर एकत्रित कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
इसी तरह पाली जिले के वायद (रोहट) निवासी 59 साल के राजाराम पुत्र भोमाराम प्रजापत सोमवार दोपहर करीब तीन बजे खेत में काम करते समय उन्हें सांप ने काट लिया। जालोर जिले के देलडरी गांव निवासी 23 साल के जयंतीलाल पुत्र टीलाराम को भी खेत में काम करते समय सोमवार को सांप ने काट लिया।
जिले के कंटालिया (सोजत) में 24 साल के मुकेश पुत्र गासुराम मकान निर्माण के दौरान सांप ने काट लिया। हरियामाली गांव (सोजत) के 45 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र नारायणलाल को घर में पानकी मोटर शुरू करते समय वहां बैठे सांप ने काट लिया। सांप के काटने से घायल हुए सभी लोगों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।