
PALI SIROHI ONLINE
पाली बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
*राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मुख्यमंत्री शर्मा ने किया सम्बोधित उपहार वितरण भी किया
पाली, 5 अगस्त। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में“ बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व“ का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर मे हुआ। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन व समेकित बाल विकास सेवायें द्वारा माली समाज भवन में मंगलवार को बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व आयोजित किया गया।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कार्यक्रम में दिखाया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा आनलाईन वीसी से जुडे और कार्यक्रम को सम्बोधित किया व कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये सभी कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में उन्होंने कार्यक्रम में राज्य की आंगनवाडी कार्यकताओं राखी बंधवाना और सभी आंगनवाड़ी बहनों को रूपये 501/- (DBT) राखी उपहार तथा मिठाई, छाता वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा सभी को कुपोषण के विरूद्व शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को राखी भी बांधी गयी। इस अवसर पर राजीविका की तरफ से राखी की स्टॉल लगायी गयी जहां पर सस्ती दरों पर राखी उपलब्ध रही।
इससे पहले कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक सोजत शोभा चौहान , विधायक केसाराम चौधरी , पूर्व विधायक पाली ज्ञानचन्द पारख, जिला कलक्टर एलएन मंत्री , पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना संयुक्त निदेशक सूचना प्रौधोगिकी राजेश चौधरी ,उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास राजेश शर्मा , राजीविका डीपीएम सविता टी, सुनील भंडारी त्रिलोक चौधरी व 600 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया ।



