
PALI SIROHI ONLINE
पाली-शिक्षा से ही समाज का विकास संभंव : प्रहलाद राय टाक, माटी कामगारों को प्रोत्साहन, 60 का चयन, प्रशिक्षण के बाद चयनितों को मिलेंगी मुफ्त मशीनें
पाली, 30 अगस्त। शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास ही जीवन निर्माण को विकसित कर सकती है। जीवन निर्माण की शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है ।
प्रजापति माटी कला के कामगाऱ मिटी को मनचाहा रूप दे सकते हैं हमे अपने बच्चो को भी इसी तरह से मनचाहा रूप देने के हुनर को पहचानते हुए बव्चों को उच्च शिक्षा देकर सफल बनाये जिससे बच्चे कामयाब होकर देश व समाज की सेवा कर सकें ।
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को पाली आये जहां उन्होंने इन्दिरा कॉलोनी स्थित प्रजापत छात्रावास में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित माटी कला एवं कौशल विकास जागरूकता शिविर में भाग लिया।
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कमजोर वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। टाक ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए जागरूक होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आपको अपने वित्तीय अधिकारों को समझने, उचित निर्णय लेने और अपने संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने में मदद करता है।
इस दौरान प्रहलाद राय टाक ने श्रीयादे माटी कला बोर्ड की ओर से मिटटी गूंथने की मशीन व विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराने के लिए पाली सहित विधानसभा क्षेत्रों के कामगारों का लॉटरी के जरिए चयन किया। टाक ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से संचालित इस योजना के तहत चयनितों को दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत उक्त कामगारों को ये मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि लॉटरी के जरिए सुमेरपुर, पाली, बाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 10-10 कामगारों का चयन किया गया। इनमें आठ महिलाओं व एक दिव्यांग का भी चयन किया गया है।
कार्यक्रम में जिला उधोग केंद्र के महाप्रबन्धक रजाक अली ने उधोग विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को सुनील भंडारी ने भी सम्बोधित किया व सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला। इससे पहले सभी अतिथियों का साफा बांधकर, पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीयादे माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में सुनील भंडारी, मंगलाराम प्रजापत, पूर्व उप प्रधान प्रेमलता प्रजापत, नारायण,, गोपाल बनजारा, राजेंद्र प्रजापत, दानमल प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत, बस्तीराम आदि मौजूद रहे।