
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सुनसान जंगल में बनी एक पुरानी झोपड़ी में लाखों रुपए की शराब जब्त करने की कार्रवाई रविवार को पुलिस ने की। मामले में 1 आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
झोपड़ी में किया हुआ था स्टॉक
पाली जिले के शिवपुरा थाने के SHO ऊर्जाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुरायता गांव के निकट जंगल में बनी एक झोपड़ी में शराब का स्टॉक किया हुआ है। इस पर एएसआई पुखाराम टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख
तलाशी में झोपड़ी में 34 कार्टन देसी शराब मिली। जिसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले आई। मामले में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि सुरायता गांव निवासी बालाराम पुत्र ढलगाराम ने यहां शराब रखी थी। इस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान