PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर पास बाला भीलों की ढाणी में रविवार को शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक से आग लग गई। घर में रखा घरेलू समान सहित दस्तावेज जल गए। दमकल विभाग के फायरमैन पारस गहलोत ने बताया कि शाम साढे 5 बजे सूचना मिली कि भीलों की ढाणी में सोहनलाल पुत्र मांगीलाल के घर में आग लगी हुई है। करीब डेढ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दमकल टीम में पारस गहलोत, कमलेश जोगावत, भंवरलाल सहित अन्य शामिल रहे। डिंगाई गांव में दो मकानों में शॉर्ट सर्किट से सुबह करीब साढे 3 बजे दो घरों में आग लग गई। सोमवार तड़के करीब साढे तीन बजे दलपत सिंह पुत्र मूलसिंह व चैनसिंह पुत्र पृथ्वी सिंह के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल टीम में पारस गहलोत, भरत कुमार आदिवाल, सत्यनारायण पारीक शामिल रहे।

