
PALI SIROHI ONLINE
पाली। उद्यमियों को लाभान्वित करने के लिए सादड़ी में 11 जुलाई को आयोजित होगा शिविर
पाली, 10 जुलाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र पाली द्वारा उद्यमियों को स्वरोजगार से लाभान्वित करने के लिए 11 जुलाई को सवेरे 10ः30 बजे नगर पालिका परिसद सादडी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक रज्जाक अली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं, नीतियों के क्रियान्वयन एवं जिले के उद्यमियों को स्वरोजगार से लाभान्वित करने के लिए योजनाओं व नीतियों को कार्यालय स्तर से लागु करने के पूर्ण प्रयास किए जा रह है। जिसके सादडी में आयोजित शिविर में राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024, राजस्थान निर्यात संवर्धन नीति 2024 एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान, दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत एससी व एसटी के उद्यमियों के आवेदन पत्र तैयार करवाएं जाएंगे। इसके लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी भूपेन्द्र पटेल, हथकरधा निरीक्षक किस्तुरचंद फुलवारिया, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल सोलंकी एवं देवाराम शिविर में उपस्थित रहेंगे।


