
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 33 साल के बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर सून परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
दरअसल उदयपुर जिले के बोथिया मांडला निवासी 33 साल का दिनेश पुत्र रेशिया राम गुरुवार शाम को खेत से लौट रहा था। इस दौरान नादरा के पास उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए सिरोही हॉस्पिटल उसे ले गए। हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। रात करीब 11 बजे उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


