
PALI SIROHI ONLINE
पाली पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का नया भवन लोकार्पित, शिलापट्ट अनावरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रगान के साथ हुआ गरिमामय उद्घाटन समारोह, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत – केन्द्रीय विद्यालय से निकलकर आज देशभर में नाम कमा रहे विद्यार्थी
पाली, 29 जुलाई। जिले के शिक्षा परिदृश्य में मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पाली के नव-निर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन समारोह पशुपालन, डेयरी व देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांता मजूमदार एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण किया। समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और शिलापट्ट का अनावरण किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत और लोक नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में पूरे परिसर में राष्ट्रगान की सामूहिक ध्वनि गूंजी, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय का स्थायी और आधुनिक रूप होगा, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समुचित संसाधन प्रदान करेगा।
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे संस्थानों से पढ़कर निकले अनेक विद्यार्थी आज देश-विदेश में वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी, उद्योगपति और नवाचार के अग्रदूत बन चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर, सरकारी नौकरियाँ और आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मंत्री ने अपने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन केवल जीवनदायिनी गैस नहीं बल्कि वातावरण की रक्षा करने वाली सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। बच्चों व नागरिकों को इससे जुड़ने का आह्वान किया।
वर्जुअल रूप से जुड़े सांसद पीपी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कील डवलप्मेंट, आईटी क्षेत्र व शिक्षा क्षेत्र में चाहे हम जिला, तहसील, ग्राम स्तर पर हो शिक्षा के आधार पर ही हम आगे बढ़ सकते है। पाली विद्यालय के अलावा 19 विद्यालयों का पीएम श्री योजना में चयन हुआ है। पाली जिले के लिए यह भवन 18.6 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 41 कक्ष, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, और एक विशाल खेल मैदान शामिल है। यह भवन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती रश्मिसिंह, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विक्रमसिंह भाटी, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत, केवीएस जयपुर संभाग के उपायुक्त संजीत कुमार, पाली प्रधान मोहनी देवी, जनप्रतिनिधि सुनिल भण्डारी, महेन्द्र बोहरा, शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





