
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
*पाली में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का नया भवन तैयार, 29 जुलाई को होगा उद्घाटन*
*केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल करेंगे लोकार्पण,*
पाली, 28 जुलाई। जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पाली के नव निर्मित भवन का मंगलवार, 29 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम शामिल होंगे।
कार्यक्रम में पाली सांसद पी.पी. चौधरी, सुमेरपुर विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत, तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के उपायुक्त संजीत कुमार मौजूद रहेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एच.एल. मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नया भवन 18.6 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसमें 41 कक्ष, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं तथा एक बड़ा खेल मैदान शामिल है। विद्यालय अब तक बांगड़ स्कूल में अस्थायी भवन में संचालित हो रहा था।
नवीन भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानाचार्य एच एल मीणा के अनुसार, यह भवन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में सहायक होगा। विद्यालय के उद्धघाटन में विद्यालय के शिक्षा छात्रों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।