
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने मंगलवार को एक सुनसान मकान पर दबिश दी। जहां दो युवतियां सहित 6 युवक मिले। पूछताछ में सामने आया कि दो युवक चोरी-चुपके यहां वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे। ग्राहक भी खुद ही लाते थे। ऐसे में पुलिस ने 2 संचालकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।
युवकों की आवाजाही बढ़ी तो शक हुआ
पाली सिटी सीओ उषा यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में BCM आशियाना प्रोपर्टी के पीछे की तरफ बने एक सुनसान मकान में वेश्यावृत्ति चलती है। जहां दो युवक चोरी-चुपके लड़कियां लाते है और यहां दिन भर युवकों का आना-जाना लगा रहता है। इस पर गुप्त रूप से इसकी पुष्टि करवाई।
खबर पुख्ता होने पर मंगलवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचे दबिश दी। मकान खुलवाया तो अंदर से दो युवतियां, 4 युवक और दो संचालक मिले। दो संचालकों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।
एक साल से चला रहा थे धंधा
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पिछले करीब एक साल से दोनों युवक यहां वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे थे। इन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बना रखा था। जिस पर युवकों को लड़कियों के फोटो सेंड करते थे। पाली सहित प्रदेश की बाहर की युवतियों को भी दोनों यहां वेश्यावृत्ति के लिए लाते रहते थे। पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए सुनसान क्षेत्र में स्थित मकान में यह गोरखधंधा करते थे।


