
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मुंबई से आई क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को एक अपराधी को पकड़े बिना बैरंग लौटना पड़ा। क्योंकि मुंबई पुलिस की मूवमेंट की जानकारी बगड़ी थाने के हेडकांस्टेबल कैलाशसिंह ने उस अपराधी तक पहुंचा दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।पाली एसपी चूनाराम जाट ने गंभीरता से लेते हुए बगड़ी थाने में तैनात आरोपी हेडकांस्टेबल कैलाशसिंह चौधरी को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
पाली जिले में बगड़ी थाना क्षेत्र में चंडावल स्टेशन ग्राम पंचायत के निवर्तमान सरपंच के पति संदीप गुर्जर के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल आर्थिक अपराध से जुड़े फर्जीवाड़े के केस की जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि देवली हुल्ला गांव के संदीप गुर्जर ने काफी ग्रामीणों के बैंक खातों को किराए पर ले रखा है, जिसके बदले खाताधारक को हर माह कुछ रुपए देता रहा है। इन खातों में आरोपी संदीप ने मुंबई समेत आसपास के काफी जगहों से लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन हर माह किया। इस मामले में आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन पहले मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम बगड़ी इलाके में आई और बगड़ी थाने में लोकल पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मांगी। थाने में तैनात हेडकांस्टेबल कैलाशसिंह ने एक कांस्टेबल को मुंबई पुलिस की टीम के साथ रवाना किया। टीम के रवाना होते ही संदीप के पिता सत्यनारायण गुर्जर को हेडकांस्टेबल ने फोन कर मुंबई पुलिस की मूवमेंट की जानकारी दे दी, जिससे संदीप फरार हो गया।


