
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पानी की किल्लत से जूझ रहे गिरी गांव के लिए बड़ी राहत आई है। राज्य सरकार ने गांव में स्थायी जल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। योजना के तहत नाहरपुरा से गिरी तक 3.4 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह पाइपलाइन पुरानी जल टंकी से जुड़कर गांव में पानी पहुंचाएगी। नाहरपुरा में दो नए सरकारी कुएं खुदवाए जाएंगे। इससे भूजल स्तर सुधरेगा और अतिरिक्त जल स्रोत तैयार होंगे। पुरानी जल टंकी को फिर से सक्रिय किया जाएगा। इसमें पानी स्टोर कर बर्बादी रोकी जाएगी। गांव में सुबह और शाम तय समय पर पानी की सप्लाई होगी। इससे पानी की कमी नहीं होगी। जलदाय विभाग ने टेंडर जारी कर ठेकेदारों को 60 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग का लक्ष्य है कि जून की शुरुआत तक पाइपलाइन बिछाकर नियमित जल आपूर्ति शुरू कर दी जाए। सहायक अभियंता नाथूराम सिरवी ने कहा, हम हर हाल में अगले दो महीनों में जल नेटवर्क चालू कर देंगे। गांव में योजना को लेकर उत्साह है। सरपंच रमेश सिंह रावत ने कहा, यह योजना हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में नई क्रांति लाएगी। अब पानी के लिए लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेंगी। दो माह के भीतर काम होगा पूरा स्वीकृति मिलने से उम्मीद जगी है कि इसी गर्मी में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इससे आमजन को राहत मिलेगी। सरपंच रमेश सिंह रावत ने कहा, यह योजना गांव के लिए बड़ी सौगात है।
सहायक अभियंता नाथूराम सीरवी ने बताया, गिरी गांव के लिए ₹1 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। जल्दी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा। टेंडर मिलते ही दो महीने के भीतर काम पूरा कर दिया जाएगा। गिरी गांव के लोग पिछले 8 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। गिरी बांध में ओवरफ्लो होने के कारण वहां स्थित सरकारी कुएं और मोटर पानी में डूब गए थे। इससे गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई थी। ग्रामीणों ने कई बार जिला स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन राहत नहीं मिली। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।


