
PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्रतिस्पर्धा के युग मे मेहनत करने मे नही रखे कमी – परिहार
रावणा राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह 100 से अधिक प्रतिभाओ का हुआ सम्मान
पाली 24 अगस्त। रावणा राजपूत समाज विकास समिति सोसायटी नगर ईकाई की ओर से रविवार को शहर स्तरीय द्वितीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन मे 100 से अधिक प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
रावणा राजपूत समाज विकास समिति सोसायटी नगर ईकाई अध्यक्ष एवं एडवोकेट विक्रम सिंह भैंसाणा ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज माॅ सरसवती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सोसायटी रजिस्ट्रेशन जयपूर काॅ आपरेटिव के रजिस्ट्रार रणवीर सिंह परिहार ने कहा कि विधार्थी वर्ग अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करे। उन्होने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है ऐसे मे मेहनत करने मे कोई कमी नही रखे।
कार्यक्रम को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक चन्दन सिंह चौहान, जोधुपर डिस्काॅम जालोर के सेवानिवृत अधीक्षक अभियंता पूनम सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक तेज सिंह पंवार, आर.टी.एस.अधिकारी एवं पाली के पूर्व तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल,रावणा राजपूत समाज के संरक्षक मूल सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया।
इनका हुआ सम्मान – कार्यक्रम मे कक्षा अष्टम दशम एवं बारहवी बोर्ड मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विधार्थियो के अलावा विभिन्न खेलो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन वालो के अलावा, राजकीय सेवा मे नव पदोन्नत एवं सेवानिवृत होने वाले लोकसेवको का सम्मान किया गया।
जिसमे मुख्यत उम्मेद सिंह, शक्ति सिंह तंवर, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, वोट बाईसा ब्रांड एम्बेसडर सुश्री तनुश्री परिहार,जितेन्द्र सिंह, मदन सिंह परमार, हस्तपाल सिंह भाटी, फतेह सिंह समेत विभिन्न समाज बंधुओ का सम्मान किया गया। इस मोके पर शहर अध्यक्ष रतन सिंह झाला, महिला जिलाध्यक्ष सिंदू कंवर, नरपत सिंह सोलंकी, बाबू सिंह परिहार, ओम सिंह सोढा, केसर सिंह मांगलिया, सुरेन्द्र सिंह परिहार, मंगल सिंह चुण्डावत समेत सोसायटी नगर ईकाई के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान