
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ, पाली ने लंबे समय से बकाया कमीशन की समस्या को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगाई है। जिला अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा और उपाध्यक्ष अंबालाल वागोरिया ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा है। जिसमें उन्होंने फरवरी 2025 से जून 2025 तक के कमीशन का भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की है।
संघ का कहना है कि फरवरी 2019 में दिए गए कमीशन का भी कुछ हिस्सा अब तक कई डीलरों को नहीं मिला है। डीलरों को केवल 1.25 प्रति यूनिट के हिसाब से आधा भुगतान मिला है। बाकी राशि लंबित है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 1 अगस्त तक बकाया भुगतान नहीं किया तो जिले के सभी राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ ने सरकार से मांग की कि डीलरों की आर्थिक स्थिति देखते हुए। जल्द बकाया कमीशन का भुगतान करवाया जाए।


