
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | 2012 बैच की राजस्थान कैडर की आईपीएस पूजा अवाना की प्रतिनियुक्ति केंद्र सरकार में होने के कारण शनिवार को राज्य सरकार ने उनको पाली एसपी पद से रिलीव कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार शाम को रिलीव किया गया।
वे दिल्ली में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव पद पर रहेंगी। अगले आदेश तक पाली हेडक्वार्टर के एएसपी विपिन शर्मा के पास एसपी का चार्ज रहेगा। 19 जुलाई को फलौदी से एसपी पूजा को पाली में नियुक्त किया था, जिन्होंने 24 जुलाई को ज्वाइन किया था।


