
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली शहर में जलभराव की स्थिति पर प्रशासन सतर्क, अधिकारियों को सौंपे क्षेत्रवार निरीक्षण के दायित्व
पाली, 14 जुलाई। पाली शहर में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति का सम्यक आंकलन करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री द्वारा आदेश जारी कर नौ अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी के साथ प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करेंगे और समुचित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर मंत्री ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित स्थानों का निरीक्षण कर वहां की वास्तविक स्थिति का आंकलन करें और आवश्यकतानुसार राहत व सुरक्षा उपाय तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें। साथ ही, ऐसे मकानों व परिसम्पत्तियों का चिन्हीकरण किया जाए जो जर्जर अवस्था में हैं एवं जिनमें लोग निवासरत हैं। उन जर्जर मकानों में रह रहे लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित स्थान जैसे कि रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, विद्यालय या अन्य उपयुक्त स्थानों पर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी अपने क्षेत्र के स्थानीय पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भी निरंतर संवाद बनाए रखेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
आदेशानुसार वीर दुर्गादास नगर, बापू नगर एवं आदर्श नगर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। पठान कॉलोनी, नया गांव, सांसी बस्ती, रेनबो, कवाड़ विद्यालय एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग अश्विनी के. पंवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगदम्बा नगर, शिव कॉलोनी, पुलिस लाइन क्षेत्र एवं अंबेडकर नगर का निरीक्षण यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, टैगोर नगर, सियांश नगर एवं केशव नगर का आकलन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, रामदेव नगर, दुर्गा नगर, राम रहीम कॉलोनी, विकास नगर एवं सिंधी कॉलोनी का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द राणावत एवं सर्वाेदय नगर, पांच मौखा एवं स्टेशन भटवाड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी डीआईजी स्टाम्प भागीरथ राम को सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द राणावत एवं नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सम्पूर्ण पाली शहर में निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं की निगरानी एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।


