
PALI SIROHI ONLINE
पाली-एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों में मचा हड़कंप । चोथी बार जिले मे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश दी जाकर कुल 141 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार की गयी। लोकल एवं स्पेशल एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज करते हुये 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूजा अवाना जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय व राजेश मीणा, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार, जिला पाली में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर/स्थायी वारंटीयों की दस्तयाबी व वाहन चैकिंग कार्यवाही / निस्तारण व धरपकड़ हेतु दिनांक 14.08.2025 को चौथी बार अलसुबह चिन्हित स्थानों पर एक साथ धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करवायी गयी। सेक्टर पाली के प्रभारी विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली जिनके सहायतार्थ उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, पाली शहर, रतनाराम देवासी वृताधिकारी, पाली ग्रामीण, जेठूसिंह वृताधिकारी सोजतसिटी एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण व सेक्टर बाली में चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली जिनके सहायतार्थ राजेश यादव वृताधिकारी बाली. जितेन्द्र सिंह राठौड़ वृताधिकारी सुमेरपुर एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण के द्वारा एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की जाकर समस्त थानाधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों की चैकिंग व भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों, ईनामी अपराधियों, बदमाशों की चैंकिग व ज्यादा से ज्यादा धरपकड़ करने एवं लोकल एंव स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करने बाबत समस्त अधिकारियों को व्यक्तिशः ब्रीफ किया जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया।
दिनांक 14.08.2025 एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही :-
जिला पाली में एरिया डोमिनेशन के तहत कुल 86 टीमों का गठन किया जाकर 381 अधिकारियों /कर्मचारियों की अलग-अलग टीमे बनाई गई। अलग-अलग टीमों द्वारा 390 स्थानों पर एक साथ में दबीश दी गई जिसमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधि, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित कुल 06 अपराधी एवं स्थाई वारण्टी, गिरफ्तारी वारण्टी, 335 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 63 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में 03 वांछीत अपराधी,170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 72 अपराधी कुल 141 मुल्जिमानों को एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया।
लोकल एंव स्पेशल एक्ट के तहत दिनांक 03.08.2025 की कार्यवाही :-
जिला पाली में एरिया डोमिनेशन के साथ लोकल एंव स्पेशल एक्ट के तहत भी कार्यवाही करते हुए 12 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमे 02 आर्म्स एक्ट में, 02 एनडीपीएस एक्ट में, 04 आब०अधि० में, 02 धुम्रपान अधि० मे, 02 अन्य अधिनियम में कार्यवाही कर कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
आमजन से आग्रह है कि आपके आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, अनैतिक, अवैध शराब / मादक पदार्थ बिक्री व संदिग्ध व्यक्ति आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 व व्हाट्सएप नंबर 8764875055 पर सूचित करें।




