
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस अधीक्षक, पाली के निर्देशन में सम्पूर्ण जिला पाली क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु भिन्न-भिन्न प्रकरणों में पीओ/मफरुर/स्थायी वारंटीयों की चैकिंग कार्यवाही व धरपकड़ हेतु लगातार तीसरी बार ऐरिया डोमिनेशन व ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी का अभियान रखा गया था। एरिया डोमिनेशन व ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी के तहत अपराधियों में मचा हड़कंप तीसरी बार जिले मे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 57 टीमों द्वारा 254 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश दी जाकर कुल 72 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार एवं अवैध बजरी खनन व अवैध शराब की बिकी के तहत 06 कार्यवाही की गयी।’ए’ श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान वाहनों को चैक किया जाकर 257 एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पूजा अवाना जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय व श्रीमान राजेश मीणा, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार, जिला पाली में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों की दस्तयाबी व वाहन चैकिंग कार्यवाही / निस्तारण व धरपकड़ हेतु दिनांक 03.08.25 को लगातार तीसरी बार अलसुबह चिन्हित स्थानों पर एक साथ धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर एरिया डोमिनेशन एवं ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गयी। जिला पाली में श्री विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के सुपरविजन में सैक्टरवाईज पाली व बाली में समस्त वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर वृत पाली शहर, ग्रामीण, सोजत मे ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी एवं वृत बाली, सुमेरपुर क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की जाकर समस्त थानाधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों की चैकिंग व भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों, ईनामी अपराधियों, बदमाशों की चैंकिग व ज्यादा से ज्यादा धरपकड़ करने एवं ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान नाकाबन्दी स्थल पर मजबुत व सुरक्षित बेरीकेटिंग लगाएगे एंव वाहन चैकिंग के दौरान प्रत्येक वाहन की सुसंगत तरीके से चैकिंग की जाना सुनिश्चित करें जिसमें प्रत्येक वाहन के चैकिंग करने पर सम्पूर्ण ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करने के साथ ही लोकल एवं स्पेशल एक्ट, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिये गये। एरिया डोमिनेशन एवं ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी प्रभावी बनाने के लिए समस्त अधिकारियों को व्यक्तिशः ब्रीफ किया जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु खाना किया गया।
दिनांक 03.08.2025 एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही :-
जिला पाली में एरिया डोमिनेशन के तहत कुल 57 टीमों का गठन किया जाकर 254 अधिकारियों /कर्मचारियों की अलग अलग टीमे बनाई गई। अलग अलग टीमों द्वारा 216 स्थानों पर एक साथ में दबीश दी गई जिसमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आबकारी अधि, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित कुल 04 अपराधी एवं स्थाई वारण्टी, उदघोषित अपराधी, 335 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 20 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में 07 वांछीत अपराधी, 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 में 40 अपराधी व 01 ईनामी अपराधी कुल 72 वांछित मुल्जिमानों को एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया एवं 03 अवैध बजरी खनन व 03 अवैध शराब बिकी के विरूद्ध की कार्यवाही की गयी।
‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी दिनांक 03.08.2025 की कार्यवाही जिला पाली में सांय 08.00 ए.एम. से 11.00 ए.एम. 3 घंटे सघन नाकाबंदी पुलिस उपस्थिति प्रवर्तन में वृद्धि अभियान के 105 पुलिस अधिकारियों / कार्मिको द्वारा 11 स्थानो पर कुल 297 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आमजन से आग्रह है कि आपके आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, अनैतिक, अवैध शराब / मादक पदार्थ बिक्री व संदिग्ध व्यक्ति आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 व व्हाट्सएप नंबर 8764875055 पर सूचित करें





