
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बहन की शादी में बुआ को लेने पाली आए युवक की बाइक बीच रास्ते पिकअप से टकरा गई। हादसे में बुआ की मौके पर ही मौत हो गई और भतीजा गंभीर घायल हो हुआ। जिसका उपचार जारी है और मृतका की बॉडी पुलिस में मोर्चरी में रखवाई है।
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिले के मांगरोल गांव निवासी 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र बाबूलाल की बहन आशा ओर पूजा की शादी 7 अप्रैल 2025 को शादी है। इसे में वह पाली शहर के सुमेरपुर रोड पर पावना पैलेस होटल के पास किराए के मकान में रहने वाली अपनी 40 वर्षीय बुआ केसर पत्नी राजू जोगी को लेने आया था। बुआ केसर को लेकर शुक्रवार सुबह बाइक से वह चितौड़गढ़ जिले के मांगरोल गांव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में मारवाड़ जक्शन थाना एरिया के हिंगोला खुर्द गांव के निकट इनकी बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से 40 साल की केसर देवी की मौके पर ही मौत हो गई और मृतका का भतीजा अर्जुन गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतका की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। केसर देवी की बॉडी देख उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।


