PALI SIROHI ONLINEपाली-पाली में पेट्रोल कम देने की बात पर सोमवार को एक बाइक सवार और पेट्रोल पम्पकर्मी में झगड़ा हो गया। जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर मारपीट का आरोप लगाया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत भी की। इधर पेट्रोल पम्प कर्मी से मारपीट के विरोध में पाली पेट्रोल पम्प संचालकों ने तीन घंटे पेट्रोल पम्प बंद रखे। वही दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे और पेट्रोल पम्प कर्मी की गलती बताते हुए कार्रवाई की मांग की। जहां दोनों पक्षों में शाम को राजीनाम हुआ।दरअसल हुआ यूं कि पाली के मंडिया रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प सोमवार को एक युवक पेट्रोल भरवाने गया। उसे शक हुआ कि उसकी बाइक में पेट्रोल कम भरा गया है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई जो मारपीट तक पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में युवक से पेट्रोल पम्प कर्मी हाथापाई करत नजर आया। बचने के लिए युवक वहां से भाग गया। बाद में अपन कुछ साथियों के साथ वापस पेट्रोल पम्प पहुंचा। जहां पेट्रोल पम्प कर्मी से उस युवक ने हाथापाई की। दोनों घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची। इधर युवक के परिचित और परिजन कोतवाली थाने पहुंच गए उन्होंने पेट्रोल पम्प कर्मी की गलती बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर पाली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय श्रोत्रिय ने बताया घटना को लेकर पाली शहर में 3 घंटे पेट्रोल पम्प बंद रखे गए।
युवक के परिचित व समाज के लोग कोतवाली एकत्रितवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवको को थाने ले आई। घटना की जानकारी मिलने पर युवके परिचित कोतवाली पहुंचे। उनका आरोप था कि पेट्रोल पम्प कर्मी ने युवक से मारपीट की है उसे छोड़ा जाए नहीं तो वे भी गिरफ्तारी देंगे। इधर पेट्रोल पम्प कर्मी से मारपीट के विरोध में सोमवार दोपहर एक से शाम चार बजे तक शहर भर के पेट्रोल पम्प संचालकों ने अपने पम्प बंद रखे।