
PALI SIROHI ONLINE
पटवारी सीधी भर्ती 2025 का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में होगा
पटवारी सीधी भर्ती 2025 का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में होगा
पाली, 8 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में प्रातः 9 से मध्यान्ह् 12 व अपराहं 3 बजे से सायं 6 बजे तक जिला मुख्यालय के 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह को परीक्षा के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


