
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त
कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित समाज संगठनों में खुशी की लहर
तखतगढ 8 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर पाली जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की हुई घोषणा मे कुमावत समाज के सत्यप्रकाश पटेल को पाली जिला कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जो की पहली बार जब किसी कुमावत को पाली कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पटेल पहले भी बहुत से पदों को सुशोभित कर चुके है। जिसमे भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रहे, भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा में राष्ट्रीय राजनीतिक युवा चेतना मंत्री रहे, राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे, ओबीसी महापंचायत राजस्थान प्रदेश में प्रदेश सचिव भी रहे, कांग्रेस पार्टी के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव भी रहे है तथा सुमेरपुर विधानसभा से काफी सक्रिय है। पटेल की नियुक्ति से कुमावत समाज सहित ओबीसी वर्ग में काफ़ी उत्साह देखा गया है। पटेल को बधाईया देने का ताँता लगा हुआ है कोई फ़ोन पर तो कोई सोशल मिडिया पर तो कोई व्यक्तिगत मिलकर बधाईया दे रहा है। सत्यप्रकाश पटेल ने पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पाली जिला अध्यक्ष अजीज दर्द, पाली लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेरपुर से पीसीसी के महासचिव एवं सचिव सहित सभी प्रदेश नेताओं का आभार जताया।