
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
आईएफएस अमराराम गुर्जर और एसपी पूजा अवाना ने दिया संदेश“पर्यावरण सुरक्षा और अपराध नियंत्रण—दोनों में आमजन की भागीदारी जरूरी”
सोजत (पाली)
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती
ग्राम गुड़ा रामसिंह के राजस्व गांव ढूंढा लांबोड़ी में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मालवी गणराज्य में राजदूत पद पर कार्यरत आईएफएस अधिकारी अमराराम गुर्जर और पाली जिले की पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने संयुक्त रूप से नीम और बरगद के 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
आईएफएस अमराराम गुर्जर ने कहा, “पौधे लगाना जितना जरूरी है, उनकी सुरक्षा करना उतना ही बड़ा दायित्व है। कोविड-19 जैसी परिस्थितियों ने हमें यह सिखाया है कि पर्यावरण संरक्षण अब विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। युवाओं को अपने करियर के साथ-साथ प्रकृति के प्रति भी सजग रहना होगा।” उन्होंने पूर्व सहपाठियों और ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कर गांव को हरियाली का संदेश दिया।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा, “पाली जिले के सभी थानों में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करना हमारी प्राथमिकता है। जिले में नाकाबंदी, सघन तलाशी और भूमाफिया, बजरी माफिया व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और इसके परिणाम जल्द सामने आएंगे।”
इस दौरान सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत, बगड़ी थाना अधिकारी भंवराराम, सरपंच गुंडा राम सिंह, भाजपा नेता भंवर सेणचा, पूर्व सरपंच मिश्रीलाल सीरवी, घेवर गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे वृक्षप्रेमी केरनाथ मौजूद रहे। केरनाथ ने पौधों की पानी व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।


