
PALI SIROHI ONLINE
पाली-निर्वाचक नामावली तैयार करने के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए निर्देश
पाली, 25 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आमचुनाव 2025 की निर्वाचक नामावली तैयार करने के जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के तहत विधानसभा की मतदाता सूची जिसका अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया था जिसके आधार पर तीन प्रकार की मतदाता सूची तैयार करवाई जानी है जिसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची, पंचायत समिति के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची एवं जिला परिषद के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची होगी।
आयोग के निर्देशों की अनुपालना में पाली जिले के सोजत, मारवाड़ जंक्शन, बाली, रानी, देसूरी, सुमेरपुर, पाली एवं रोहट के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा पूर्व में प्रगणक नियुक्त कर दिए गए होंगे। यदि नहीं किए गए हो या संशोधन करना हो तो अविलम्ब इसके लिए प्रगणकों को नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नियुक्त प्रगणकों को पंचायत समिति मुख्यालय पर एक साथ प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
आयोग द्वारा 26 नवम्बर 2024 द्वारा जारी पत्र के तहत मतदान केन्द्रों की स्थापना के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए थे, पत्र के निर्देशों की पालना करते हुए मतदान केन्द्रों की स्थाना करना सुनिश्चित करेंगे तथा एक मतदान बूथ पर 1100 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए तथा एक वार्ड को पृथक पृथक बूथों में विभाजित नहीं किया जाना है इसका विशेष ध्यान रखेंगे। प्रगणक द्वारा मतदाता सूचियों का भौतिक सत्यापन कार्य किया जाएगा।
प्रगणकों के कार्य की, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः 5 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत नमूना जांच करना सुनिश्चित करेंगे तथा परिशिष्ट 3 में उपलब्ध प्रारूप में प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को 23 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के मतदाता सूचियों के कार्यक्रम की मुख्य तिथियां इस प्रकार है कि प्रपत्र ए-1 की तैयार करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025, प्रारूप मतदाता सूची को डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर, निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 26 सितम्बर 2025 को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025, विशेष अभियान की तिथियां 29 सितम्बर एवं 30 सितम्बर 2025, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 12 अक्टूबर 2025 तक, पूरक सूचियो की तैयारी 24 अक्टूबर तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 29 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।