PALI SIROHI ONLINE
पाली-सिंगल यूज प्लास्टिक नगर निगम ने 4100 रूपये के किये चालान.
पाली, 31 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं प्रशासक एलएन मंत्री व आयुक्त नवीन भारद्वाज की निर्देशो की पालना में पाली शहर मे निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी कलीम अशरफ ने बताया कि पाली शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व कार्यवाही के दौरान शहर मे विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रो मे चाय की दुकानो पर पेपर कप मे चाय विक्रय की जा रही थी,
जिन्हे जब्त करने की कार्यवाही की गई एवं जब्ती की कार्यवाही के साथ-साथ समझाईश करते हुए चालान काटे व चालान राशि 4100/- रूपये वसूल की गई। स्वास्थ्य अधिकारी अशरफ ने बताया कि आयुक्त ने आम नागरिको, व्यापारियों व स्ट्रीट वेन्डरो से इस संबंध मे बार-बार समझाईस की गई है एवं इसके उपरान्त भी जिनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण शहर के नालों मे कचरा डालने से नाला अवरूद्व हो जाता है।
साथ ही आमजन से भी अपील है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे एवं सामान क्रय करने के लिए कपडा की थैली साथ लेकर आये या दुकानदार से मांग करे। कार्यावाही के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरिक्षक लोकेश जैन, लक्ष्मण कुमार, कालुराम आदिवाल स्वास्थ्य निरिक्षक एवं संबंधित क्षेत्र के जमादार मौजुद रहे।
