
PALI SIROHI ONLINE
पाली के नए SP अब आदर्श सिंधु होंगे। जो नई दिल्ली से ट्रांसफर होकर पाली आ रहे है। बता दे कि पाली एसपी पूजा अवाना का दिल्ली ट्रांसफर होने के बाद से पाली एसपी का पद रिक्त था और ASP विपिन कुमार शर्मा पर एसपी का अतिरिक्त चार्ज था। IPS आदर्श सिंधु वर्ष 2012 बैंच के है। जो वर्तमान में नई दिल्ली में 12वीं बटालियन आरएसी के कमांडेंट के पद से ट्रांसफर होकर पाली एसपी के पद ज्वांइन करने आ रहे है।


