
PALI SIROHI ONLINE
पाली नंदीशाला जन सहभागिता योजना, रोहट, बाली, सुमेरपुर, देसूरी, रानी, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण में एक नंदीशाला की जाएगी स्थापना
पाली, 20 अप्रैल। जिले में सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित, बेसहारा नर गौवंशों के संरक्षण के लिए “नंदीशाला जन सहभागिता योजना अन्तर्गत पंचायत समिति रोहट, बाली, सुमेरपुर, देसूरी, रानी, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण में एक नंदीशाला की स्थापना की जाएगी।
सदस्य सचिव जिला स्तरीय गौपालन समिति एवं पशु पालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बुनकर ने बताया कि नंदीशाला जन सहभागिता योजना के तहत इसके लिए पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला खोलने की पात्रता में स्थानीय निकाय/पंचायती राज संस्थाओं के अतिरिक्त रजि. संस्था/ गैर सरकारी संस्था / पंजीकृत ट्रस्ट/पंजीकृत सहकारी संस्थाओं का नंदीशाला संचालन एवं निर्माण के लिए पात्र है। 250 नर गौवंश हेतु 10 बीघा भूमि, गौवंश वृद्धि अनुसार उसके अनुपात में अधिक भूमि की आवश्यकता, संस्था के पास स्वयं के स्वामित्व की 10 बीघा भूमि हो, 250 नर गौवंश को 20 वर्ष तक देखभाल करना आवश्यक हो, नन्दीशाला में संधारित गौवंशों को अनुदान 12 माह का देय होगा। नन्दीशाला का चयन जिला गौपालन समिति द्वारा आर्थिक, तकनीकी, भौतिक मापदण्डों के आधार पर किया जायेगा।
तकनीकी मापदण्ड हेतु संस्था के पास निर्माण कार्यों हेतु तकनीकी विषय विशेषज्ञों की टीम होना आवश्यक हैं। 10 प्रतिशत अंशदान राशि का सी.ए. द्वारा जारी प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। नन्दीशाला की स्थापना एवं निर्माण के लिए लागत 1.57 करोड़ का 90 प्रतिशत राज्यांश तथा 10 प्रतिशत संस्था का हिस्सा होगा। 10 प्रतिशत राशि का निर्माण कार्य संस्था द्वारा करवाया जायेगा। नन्दीशाला संचालन समिति का चयन निविदा जारी कर किया जायेगा। निविदा जारी करने के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर निर्णय जिला गोपालन समिति द्वारा किया जायेगा।
नंदीशाला में करवाये जाने वाले नये निर्माण कार्यों का नंदीशाला संचालन समिति द्वारा एस्टीमेट जिला गोपालन समिति को उपलब्ध करवायेगा। जिला स्तरीय गोपालन समिति द्वारा संस्था का चयन उपरान्त संयुक्त निदेशक द्वारा AS, FS एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से TS जारी की जायेगी ।। सहायता राशि तीन किश्तों में (क्रमशः 40%, 40% तथा 10%) उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग पाली में कार्यालय समय में सम्पर्क करे।