
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बांगड़ अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए लाई गई एक नाबालिग लड़की सोनोग्राफी में 14 सप्ताह की गर्भवती पाई गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया
घटना 17 अप्रैल की शाम की है, जब परिजन नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड लेकर पहुंचे। डॉक्टरों को शक होने पर करवाई गई सोनोग्राफी में नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। यह जानकर परिजनों के होश उड़ गए। रोते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बेटी तो अभी बच्ची है, वह कैसे गर्भवती हो सकती है।
गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले छह महीनों में उनकी नाबालिग बेटी के साथ कई बार जबरदस्ती की गई।
गुड़ा एंदला SHO कपूराराम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है और उसके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके


