
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की ओर से पाली में तीसरी बार मात्र एक रुपए में आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 अक्टूबर को होगा। इसमें 25 जोड़े एक साथ निकाह कुबूल करेंगे। अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने बताया कि अब तक 25 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। समिति के प्रवक्ता मोहम्मद खालिद कादरी ने बताया कि दुल्हन को 21 आइटम गिफ्ट दिए जाएंगे।
जिसमें कुरान शरीफ, जा नमाज, तस्बीह, अलमारी, मसेरी, दीवार घड़ी, बुर्का, बरतन सेट, बाथरूम सेट, गैस चूल्हा, कुकर, पानी का कैम्पर, ब्लैंकेट, दुल्हन के लिए निकाह का जोड़ा, दो लेडीज सूट, कंगन सेट, इस्लामिक बुक्स सहित कुल 21 आइटम गिफ्ट दिए जाएंगे। शनिवार को समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल कर निरीक्षण कर पानी निकासी, टेंट, आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।