
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली सिटी की इंद्रा कॉलोनी में रविवार को बरसात के दौरान एक मकान पर पड़ोसी के मकान की दीवार टूटकर गिर गई। जिससे दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं मकान की बालकनी पर एक पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली के तार टूट गए। हादसे से बचने के लिए डिस्कॉम ने बिजली सप्लाई बंद करवा दी थी।
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में 35 साल का प्रकाश राव किराए के मकान में रहता है। रविवार को बरसात के दौरान वह अपनी 12 साल की बेटी परी और 14 साल के बेटे महावीर के साथ पीछे के कमरे में बैठा था। इस दौरान पड़ोसी की ईटों की दीवार टूटकर उनके कमरे में लगी सीमेंट की चद्दरों पर गिर गई। जिससे चद्दर टूट गए और ईंटें अंदर कमरे में आकर गिरी। हादसे में तीनों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया।
वहीं इंद्रा कॉलोनी मेन रोड पर एक पेड़ टूटकर अशोक सरगरा के मकान पर गिर गया। इस हादसे में मकान की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बिजली लाइन के तार टूट गए। ऐसे में डिस्कॉम को बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी।