PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हाईवे पर पणिहारी के निकट एक मिनी ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे सड़क पर लकड़ियां बिखर गई। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। हादसे में मिनी ट्रक में सवार तीन लोग चोटिल हो गए।
हादसे के दौरान उधर से गुजर रहे कामधेनु सेना के कार्यकारी अध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया- मिनी ट्रक सोजत के रेंदड़ी से लकड़ियां भरकर पाली के मंडिया रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और मिनी ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया।
गनीमत रही कि उसमें सवार तीनों युवकों को हादसे में ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। घटना के बाद उधर से गुजर रहे कई वाहन चालक रुके और मिनी ट्रक से तीनों युवकों को निकलने में मदद की। घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया।
बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से मिनी ट्रक को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल किया।