
PALI SIROHI ONLINE
पाली-महिला रेलयात्री का हैंड बैग चोरी, मामला दर्ज
मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थाने में सूर्यनगरी एक्सप्रेस गाड़ी से यात्रा कर रही महिला यात्री ने हैंड बैग चोरी का मामला दर्ज करवाया है।
जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी देवाराम देवासी ने बताया कि सूरत निवासी राजकुमारी पनपालिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी, यात्रा के दौरान उसे आबूरोड के निकट उसे नींद आ गई,
सुबह 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसका हैंड बैग गायब था, जिसमें चालीस हजार रुपए, पायल, बिछिया, साइन किया हुआ बैंक का चेक, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज व सामान था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की ।