
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रामदेवरा दर्शन करके आ रहे श्रद्धालुओं की बाइक बीच रास्ते अचानक मवेशी आ जाने से उससे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक लड़की सहित तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के वीरदाता गांव निवासी 14 साल की देविका पुत्री सीताराम, उसका 22 साल का भाई रघुवीर और कमलेश पुत्र मंगल प्रजापत बाइक पर रामदेवरा गए थे। बुधवार को वे वापस आ रहे थे। ओम बन्ना के दर्शन कर कुछ आगे चले ही थे कि उनकी बाइक के आगे अचानक एक मवेशी आ गया। जिससे टकराकर तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे में तीनों के सिर और हाथ-पांव में चोटें आई। इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। इस दौरान उनके साथ रामदेवरा गए अन्य जातरू भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंच गए और घायलों को भर्ती करवाने में मदद की।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


