
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मवेशियों के कारण होने वाले हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार को हाईवे पर एक मवेशी बाइक सवार से टकरा गया। हादसे में युवक के सिर, हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बालोतरा के मंडला गांव निवासी 27 साल का महेंद्र पालीवाल पुत्र राकेश कुमार शुक्रवार सुबह बाइक लेकर पाली की तरफ जा रहा था। इस दौरान मंडिया बाइपास पर अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया। जिससे बाइक टकराने से महेंद्र बाहर से उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में उसके सिर, हाथ-पैर सहित बॉडी में कई जगह चोटें आई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।