
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 5 साल की मासूम सांप के कारण वेंटिलेटर तक पहुंच गई है। सांप के काटने से उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका तीन दिन से इलाज चल रहा है।
फिलहाल मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है।
दरअसल बलदों की ढाणी (केरला) निवासी 5 साल की मासूम अनिता पुत्री बुधाराम 27 जुलाई की रात को परिजनों के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान रात को सांप ने उसके कान पर डस लिया। उसके चिल्लाने की आवाज पर परिजन उठे लाइट जलाई तो सांप को जाता देख उनके भी होश उड़ गए।
27 जुलाई की रात करीब तीन बजे मासूम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां ट्रॉमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे PICU वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
मासूम की हालत गंभीर होने के चलते वह फिलहाल वेंटिलेटर पर है। बेटी की ऐसी हालत देख परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। वे बस अपनी बच्ची के ठीक होने की दुआ कर रहे है। तीन बहनों में अनिता दूसरे नंबर पर है।



