
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर एक फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय 19 साल की युवती पैर फिसलने से मशीन में फंस गई। लकड़ियों के टुकड़े करने वाले इस मशीन में दिव्यांग (बोल और सून नहीं पाती) युवती बुरी तरह फंस गई। लेकिन वह चिल्ला भी नहीं सकी। हादसे में उसकी बॉडी के कई टुकड़े हो गए। पुलिस ने मृतका की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उत्तरप्रदेश के शाहजहानपुर धुवाला करीम नगर निवासी 19 साल की दरकश पुत्री मुन्ना खान अपने परिवार के साथ पाली शहर के सुमेरपुर रोड वैशाखी नगर मंडली खुर्द में फैक्ट्री में रहती थी हमेशा की तरह शुक्रवार दोपहर को वह लकड़ियों के टुकड़े करने वाली मशीन में लकडियां डाल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और मशीन में फंस गया। देखते ही देखते उसकी आधी बॉडी मशीन में फंस गई जिससे कई टुकड़े हो गए। परिजनों ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत मशीन को बंद किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे में 19 साल की दरकश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई।