
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
जलभराव के कारण रोकी गई गाडिओं के यात्रिओं के लिए रेल प्रशासन ने किये विशेष प्रबंध
भारी वर्षा के कारण पाली मारवाड-बोमादडा रेलखंड के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है| पाली मारवाड़ – बोमादरा सेक्शन में बारिश और जलभराव के कारण कुछ यात्री गाडिओं को मारवाड़ जंक्शन पर रोका गया|
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के यात्रिओं की सुविधा हेतु आवश्यक प्रबंध के निर्देशों के अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन 20496 (हडपसर-जोधपुर) – लगभग 440 आरक्षित यात्री और कुल यात्री लगभग 650, ट्रेन 11090 (पुणे – भगत की कोठी) लगभग 200 यात्री, 14822 (साबरमती – जोधपुर) मारवाड़ जंक्शन (लूनी, जोधपुर आदि के लिए लगभग 100 यात्री) के यात्रिओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई जिसके अंतर्गत इन लगभग 1000 यात्रियों के लिए मारवाड़ जं. पर हेल्प डेस्क खोली गई, रिफंड काउंटर खोला गया, पाली व जोधपुर के लिए लगभग 10 बसों की व्यवस्था की गई, यात्रियों की जानकारी के लिए स्टेशन पर नियमित घोषणाएँ की गई तथा मारवाड़ में भोजन और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई |
इस जल भराव के कारण निम्नलिखित रेलसेवाए प्रभावित:-
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 12.07.25 को तिरूवनंतपुरम उत्तर से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड बाई पास-बीकानेर होकर संचालित।
2. गाडी संख्या 20475, बीकानेर-मिरज रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को बीकानेर से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित ।
3. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को लालगढ से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित।
4. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को साबरमती से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित ।
5. गाडी संख्या 14802, इन्दौर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को इंदौर से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित ।
6. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.07.25 को काठगोदाम से संचालित हुई वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित ।
*आंशिक रद्द रेलसेवाएं*:-
1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को जोधपुर से प्रस्थान की, वह पाली मारवाड तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा पाली मारवाड-साबरमती के मध्य आंशिक रद्द ।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को साबरमती से प्रस्थान की, वह रेलसेवा मारवाड जं. तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द।
3. गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.07.25 को हडपसर से प्रस्थान की, वह रेलसेवा मारवाड जं. तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द।
4. गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 13.07.25 को पुणे से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा मारवाड जं. तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड-भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।



